अकल बड़ी या भैंस

               अकल बड़ी या भैंस
             Wisdom  big or buffalo
 एक बार की बात है।  राजीव नाम का एक लड़का रहता था🔛↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️↔️🔛🔛🔛✅❎❎✔️✔️✔️✔️। उसी गांव में एक पहलवान   भी रहा करता था। एक दिन पहलवान राजीव के पास  आता है।   और बोलता है। "भले ही तुम इतने लंबे हो पर ताकत तो मुझ में ही अधिक हैं।"  यह  सुनकर  राजीव बोलता है अच्छा ऐसी बात है तो चलो फिर मेरे साथ और उसे गांव के चारदीवारी के पास ले जाता है।  और उसे  एक रुमाल देते हुए कहता हैं ,यह लो और इसे दीवार के उस पार  फेंक दो। हम दोनों में से जो यह काम कर पाएगा वही ताकतवर है। यह सुनकर पहलवान हंस पड़ता है और बोलता है यह भी कोई बड़ी बात है।
Once upon a time. there lived a boy named rajeev. In the same village a wrestler lived. One day the wrestler comes to ravi. and speaks. "Even if you are so long. strength is more only in me." When this is heard, rajeev speaks, well, let 's go and take him with me to the outskirts of the village, and give him a handkerchief and throw him across the wall. He who can do it is the most powerful of us. Hearing this, the pahalwan laughs and speaks of something very great.
पहलवान  रुमाल उठाता है और दीवार के उस पार  फेंकने  की कोशिश करते हैं। पर रुमाल तो दीवार के  इस  ओर में ही  गिरता हैं । पहलवान दो-तीन बार कोशिश करता है परंतु रुमाल  उस पार नहीं जाता है।
The pahalwan lift the handkerchief and try to throw it across the wall. The handkerchief falls on this side of the wall. Wrestler tries two or three times but the handkerchief is not over.
       अब राजीव अपनी ताकत दिखाता है। और रुमाल के साथ एक पत्थर   लपेट कर दीवार के उस पार फेंक देता है। और इस तरह से वह विजेता बन जाता है।

अर्थात हमेशा शारीरिक ताकत काम नहीं आता ।कभी-कभी दिमाग से  भी    काम लेना चाहिए।
Now rajeev shows his strength. He would wrap a stone with a handkerchief and throw it across the wall. And this is how he becomes a winner.
 
That is, physical strength may not always work.
      

Comments

Post a Comment