God help those who help themselves

God helps those who help themselves
भगवान उनकी सहायता करता है जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं।


एक समय की बात है एक गांव में  बहुत ही धार्मिक आदमी रहता था। उसका जिंदगी का ज्यादा टाइम पूजा पाठ में  गुजरता था। हमेशा परमेश्वर को याद करना ,उन से विनती करना एक प्रकार से उसका दिन  ईश्वर से जुड़ा रहता था। वह किसी भी बात को लेकर भगवान पर बहुत ज्यादा भरोसा करता और सोचता  कि भगवान जरूर कुछ मेरे लिए करेगा क्योंकि मैं तो उस का भक्त हूं।
Once upon a time there lived a very religious man in a village. His most part of his life was spent in his prayers. Ever remembering god, praying to him in a way his day was connected to god. He trusted god very much in any matter and thought that he would do something for me, because I am a devotee of him.

        एक बार की बात है जब उसका गांव में बाढ़ आ जाता है। बाढ़ अभी भयंकर रूप लेने ही वाला था कि सभी गांव वाले गांव को खाली करने लगे और कहीं दूर   सुरक्षित  जगह में जाने लगे। सभी जाने के लिए तैयार रहते हैं पर वह धार्मिक व्यक्ति नहीं जाना चाहता, वह लोगों से कहता है कि भगवान मुझे जरूर बचाएगा। क्योंकि मैं उस का भक्त हूं सच्चा भक्त। सभी चले जाते हैं पर  वह वही रह जाता हैं। 
Once his village is flooded. The flood was soon in a terrible shape when all the villagers began evacuating the villages and entering a safe place somewhere far away. All are prepared to go, but he does not want the religious man to go, he tells people that god will save me. Because I am a devotee of him. true devotee. Everyone leaves but they remain there.
      पानी अब पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ़ गया , लोगों के घर गांव सब डूबने लगे।  नाव से कुछ लोग आए जो  की बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे थे।
 इस बार भी नाव वालों ने धार्मिक व्यक्ति को अपने साथ ले जाने को चाहा परंतु वह अब भी जाने को तैयार नहीं था उसने कहा तुम सब जाओ भगवान मुझे जरूर बचाएगा। और इस बार भी उसे वही छोड़ दिया जाता है।
अब पानी का स्तर और भी बढ़ने लगा था बात जीने मरने को आ गई, लोगों को  बाढ़ से निकालने के लिए अब हेलीकॉप्टर का  प्रयोग किया जा रहा था। इस बार भी हेलीकाप्टर वालों ने धार्मिक व्यक्ति को अपने साथ ले जाने को चाहा और उसके लिए रस्सी फेंका जिससे कि वह रस्सी के सहारे   हेलीकॉप्टर मे  चढ़ सके,
इस बार भी  उसने हेलीकॉप्टर में आने से  मना कर दिया। परिणाम यह हुआ कि धार्मिक व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है
The water rose even more than before, villages in the houses of people drowned, and there were a few who were driving out in the flood.
 This time the boatmen wanted to take the religious man with him but he was not ready to go. And this time too he is left behind.
 Now the water level started getting bigger and bigger, it was possible to survive and a helicopter was being used to drive people out of the flood. This time the helicopters wanted the religious man to take him with them and threw a rope for him so that he could ride a helicopter with a rope.
 This time too he refused to come in helicopter. The result was that the religious man dies
         
          जब  धार्मिक व्यक्ति भगवान के पास जाता है। तो उस समय वह बहुत क्रोधित रहता है। यह सोच कर के कि उसने तो भगवान का हमेशा पूजा ही किया था और भगवान ने उसे बचाया नहीं, मतलब कि भगवान ने उसे आशा में निराशा  दिया। और वह भगवान से मिलने के बाद सारी भड़ास निकाल देता है उस पर।

 तब भगवान भी उन्हें कहते हैं तू तो बड़ा मूर्ख है मेरे  भक्त । किसने कहा कि मैं तुम्हें बचाने नहीं गया था?
मैं तो तुम्हें बचाने के लिए तीन बार गया था। पहला बार गांव वालों के रूप में, दूसरी बार नाव वालों के रूप में, और तीसरी बार हेलीकॉप्टर राहत कर्मचारियों के रूप में।
मैं तो हमेशा तुम्हारी मदद करना चाहता था पर तुम हो कि भगवान भरोसे बैठे हुए हो।
When a religious person approaches god. So he remains very angry at the time. Thinking that he had always worshipped god and that god had not saved him, god gave him hope and disappointment. And he removes all the rage after meeting god. on him.
 Then god also tells them  'you are an idiot, my devotee. Who said I was not going to save you?
 I went there three times to save you. First as villagers, second time as boatmen, and third time helicopter relief employees.
 I always wanted to help you but you are sure that I am trusting you.

दोस्तों यह कहानी   हमें यह शिक्षा देती है कि यदि हम अपने लिए कुछ ना करें तो भगवान भी हमारे लिए कुछ नहीं कर सकते।
         
  किसी ने ठीक ही कहा है
                  
            "भगवान भरोसे बैठे मत रहो, क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा  हो।"
Friends, this story teaches us that even god cannot do anything for us if we do nothing for ourselves.
 Dost to
 Someone has rightly said
 Ugh ugh ugh ugh ugh ugh ugh ugh ugh ugh
 "Never keep on trusting god, do you know that god is sitting on your feet?"

Comments