सच्चा साथी
सच्चा मित्र
एक बार की बात है । दो दोस्त होते हैं एक का नाम सोहन है दूसरा का नाम मोहन है दोनों के बीच बहुत ही घनिष्ट मित्रता थी साथ रहते ,साथ घूमते, साथ पढ़ते ,सभी चीजें साथ ही करते थे। पर दोनों में एक खास बात थी सोहन को पेड़ पर चढ़ना अच्छी तरह आता था पर मोहन पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था।
Once upon a time. There are two friends the name of one is sohan, the name of the other is mohan. There was a close friendship between the two. He used to live together, go together, read together, do everything together. But there was a special feature between them: sohan had a good tree to climb, but mohan could not climb it.
एक बार की बात है दोनों दोस्त साथ मिलकर जंगल घूमने जाते हैं काफी समय घूमने के बाद शाम के समय वापस आते समय जंगल के बीचों-बीच उन दोनों के सामने भालू प्रकट हो जाता है। और यह देखकर सोहन आव देखा ना ताव देखा और जाकर पेड़ पर चढ़ गया। बिना मोहन के परवाह किए बिना। पर मोहन करता भी तो क्या उसे तो पेड़ चढ़ना आता ही नहीं था। तभी अचानक उसके दिमाग में एक तरकीब सोची। वह बिना देर लगाए जमीन पर लेट गया और और जब भालू उसके समीप आया। तब उसने अपनी सांसे दम लगा कर रोक दी। भालू उसके कान नाक में सून्घाते कुछ मिनट रहा। और भालू को लगा कि व्यक्ति मृत है तो भालू वह वहां से चला गया।
Once the two friends go for a walk together and come back in the evening, when the bear appears in the middle of the forest. And as soon as he saw sohan come and saw a frog he climbed up the tree. Regardless of the mohan without being. But mohan could never have wanted to climb a tree. Then suddenly he thought about a plan in his mind. He lay down on the ground without delay, and when the bear came near him. He stopped his breath, and the bear spent a few minutes sagging his ears. And bear felt that he was dead and he left.
और यह सब कुछ पेड़ पर चढ़ा हुआ सोहन देख रहा था। जब भालू मोहन के कान में सून्घ रहा था। तो सोहन को लगा कि भालू उसे कुछ बता रहा होगा।
And all this happened to see sohan climbed up a tree. When the bear was drying up in mohan 's ear. So sohan thought that the bear must be telling him something.
भालू के वहां से जाने के तुरंत बाद ही सोहन पेड़ से उतरता है। और मोहन से पूछता है "अरे भाई भालू ने तुम्हारे कान में क्या कह रहा था"तो मोहन ने बड़े ही चालाकी से जवाब दिया। "भालू ने मुझे कहा कि तुम्हारे जैसे धोखेबाज दोस्तों से दूर ही रहो।"
Soon after the bear left the place, sohan takes off the tree. And asks mohan, "what the bear said in your ears," he answered very cleverly. "The bear said to me, keep away from deceitful friends like you."
शिक्षा- सच्चा मित्र वही जो आपको मुसीबत के समय साथ दें।
A true friend is someone who will stand by you in times of trouble.
❤❤❤❤
ReplyDelete