चार साल बाद मुर्दा जी उठा

               चार साल बाद मुर्दा जी उठा
        Dead man risen  after 4 years


 यह कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है जो कि भारत देश के झारखंड राज्य के राजधानी  रांची जिला में  घटित हुआ था। चार दोस्त थे जो कि इसी शहर में रहते थे। जिसमें तीन दोस्त लड़के और एक दोस्त लड़की थी। इनकी दोस्ती की शुरुआत सर्वप्रथम कॉलेज के दिनों से हुआ था। और इन चारों की दोस्ती के बारे में आसपास के लोगों को भी पता था। क्योंकि अक्सर  यह चारों सड़कों पर घूमते नजर आ ही जाते थे। जिस तरह दोस्तों के बीच होता है मस्ती करना पढ़ाई करना और भी बहुत सारे काम जो कि साथ करते थे य। सभी लोगों का जीवन बहुत अच्छा चल रहा था सभी अपने दोस्तों से खुश थे।
This story is based on real incident which took place in ranchi district, the capital of jharkhand state of India. There were four friends who lived in the same city. In which was three friend boy and one friend girl. Their friendship started from college days first. And the friendship of these four knew the people around as well. Because it often found its way around the streets. The way that happens with friends is to make fun of studying and doing other things that you used to do together. The life of all people was going very well. all were happy with your friends.
          पर एक दिन इनके इस खुशाली जीवन में एक मोड़ आता है। जो कि बुरे दिनों को भी साथ में लेकर आता है। होता यह है कि इसमें से जो एक लड़की दोस्त, वह अचानक किसी को बिना बताए  शहर से दूर चली जाती है। और इसकी खबर ना घरवालों को बताती है ना ही अपने दोस्तों को। साथ ही साथ उसके साथ संपर्क भी टूट जाता है।
But one day they had a twist in this 9 life. Which brings the bad days together. Happens is that a girl friend from it, she suddenly goes away from the city without telling anyone. And neither tells the family nor friends. As well as the contact with him also breaks down.
             इतना सब कुछ होने के बाद लड़की के घर में लड़की को तलाशा जाता है।  लड़की के पापा लड़की को खोजने लगता है पर उसे इसका पता कहीं नहीं मिलता। आसपास के रहने वाले लोगों से जब पूछताछ की जाती है उसके पापा के  द्वारा, तो पता चलता है कि उनके और भी तीन दोस्त थे जो लड़के हैं। जब लड़की के पापा उन सभी से जाकर लड़की के बारे में पूछता है  तो उनका भी जवाब यही होता है कि उन्हें भी नहीं पता है।  जबकि उनके दोस्ती के बारे में उनके पापा को भी पता था। इसके बाद उसके पापा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
After all this, the girl 's father is searching for the girl' s house. When interrogated by their father, it turns out that he had three other friends who were boys. When the girl 's father asks them about all of them, the answer is that they don' t know. Then his father filed a police complaint.
          कुछ दिनों बाद उसी शहर में एक अज्ञात शव मिलता है जो एक लड़की का होता है।  और इस  शव का चेहरा पहचान पाना बहुत ही मुश्किल काम था।  क्योंकि चेहरा को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया था।
तब पुलिस को शक होता है कि कहीं यह शव  उस लड़की का तो नहीं है जो कुछ दिन पहले से गुम है।
और इसकी खबर लड़की के पिता को दिया जाता है।
लड़की के पिता भी इस शव को पूरी तरह पहचान नहीं पाते हैं पर उन्हें लगता है कि शायद यह उन्हीं की बेटी है। जिस की निर्मम हत्या कर दी गई है।
A few days later, an unknown corpse is found in the same city which is a girl 's, and it was difficult to identify the face.
 Then the police suspect that the dead body was not of the girl who had been lost a few days ago.
 And its news is given to the girl's father.
 Even the girl 's father may not fully recognise the dead body, but he feels that it is his daughter. Who has been murdered mercilessly.
         जब लड़की के पिता को पुलिस द्वारा यह पूछा जाता है कि आपको किस पर शक हो रहा है इस मर्डर के पीछे ? तब लड़की के पिता को उन तीन लड़के दोस्तों के बारे में याद आता है जो उसके साथ ही रहा करते थे । और उनके पिता को लगता है कि इन तीनों दोस्तों ने ही उसके साथ गलत काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी , और वह इसकी जानकारी पुलिस को देती है
             When the girl's father is asked by the police to whom you are doubting is behind this maar Then the girl 's father comes to know of the three boys who lived with him. And his father feels that these three friends only murdered him after doing the wrong thing with him, and he gives it to the police.
फिर क्या था तीनों दोस्तों को ढूंढ निकाला जाता है। और उन्हें पुलिस रिमांड पर ले लिया जाता है और आपको तो पता ही है भारत का  पुलिस के बारे में, आरोपी को भी इतना पीटा जाता है जैसे कि वही कातिल हो। और यह काम उन तीनों दोस्तों के साथ भी होता है उनकी खूब पिटाई की जाती है और उनसे पूछा जाता है कि बता  "तुम लोगों ने यह मर्डर किया है या नहीं"
बताने को तो तीनों दोस्त बताते हैं कि हम लोगों ने यह  हत्या नहीं किया है हम तो उनके दोस्त हैं। पर पुलिस इस बात को स्वीकार नहीं करती और उन्हें लगातार पीटते ही जाती है। और  उनकी पिटाई इस तरह हो रही थी जैसे उनकी जान ही निकल जाए।
What then was the three friends that were discovered. And they are taken to police remand, and you know that the accused is being beaten to the police of India as if he was a murderer. And this happens to the three friends, they are thrashed hard, and they are asked to say, "have you done this?"
 The three friends tell him that we are his friends. The police, however, do not accept this and go on beating them all the time. And he was being thrashed as if he were dead.
               "एक कहावत कहा जाता है  "मरता क्या, न करता" बस इसी कहावत की तरह इस कहानी में भी उन तीनों निर्दोष दोस्तों ने यह कबूल कर लिया की उस लड़की का हत्या उन्होंने ही किया है।  यदि वे यह ना   स्वीकार करते हैं तो शायद उन्हें पुलिस रिमांड पर ही मार मार कर  उनकी जान ले लिया जाता है। जब उन्होंने यह कबूल कर लिया तो कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई और वह अब जेल में  उम्र कैद काटने की इंतजार में रह रहे थे।
        यह सब घटना घटित होने के बाद 4 साल हो चुका था। तीनों दोस्त अपनी उम्र कैद पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।  साथ ही  साथ मस्ती के पलों को मन ही मन कोस रहे थे। जब चारों मिलकर खूब मस्तियां करते थे। वही दोस्ती जो एक समय बहुत मीठा लगता था अब वही   गुजरे लम्हों को याद करें अपने आप  मे गुस्सा कर रहे थे। वे सोच रहे थे कि ना उस लड़की से दोस्ती होती और ना आज का यह दिन देखना पड़ता ।
There's a saying, "don't die," "just like that saying," the three innocent friends in this story have confessed that they killed the girl. If they don't respond, they may be killed by their police remand. When he made up his confession, the court sentenced him to life imprisonment and was now waiting for him to pass his life imprisonment.
 It had been four years since the incident took place. The three friends were eagerly waiting to meet the end of their life and to cherish the moments of merriment. When you had a lot of brains together. The same friendship which once seemed very sweet and now it was time to recall the past and make us angry. They thought that they would not have been friends with the girl nor would they have seen this day.
            पर उन सभी को पता था कि सच्चाई कुछ और है । "और कहां जाता है ना सच्चाई को कभी छुपाया नहीं जा सकता"   सच्चाई कुछ देर के लिए तो अंधेरा ही लगता है पर हर अंधेरी रात के बाद एक उजाला दिन भी आता है। और वह उजाला दिन इन तीनों के जिंदगी में आने वाला था।
But all of them knew that the truth was something else. "And where does that go, nor can the truth be concealed?" the truth seems dark for a while, but after every dark night there is a light day. And the bright day was to come into the lives of these three.
            एक दिन ऐसा भी आया, वही लड़की जिसके मौत के आरोप में 3 लड़कों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। फिर से वही लड़की रांची   शहर में घूमते हुए  नजर आई। आसपास के लोगों ने जब उसे देखा  तो उन्हे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। क्योंकि यह बात पूरे शहर में फैल चुकी थी कि वह लड़की मर चुकी है। और उनके मुजरिमों को भी सजा मिल चुका है। क्योंकि मुजरिमों ने खुद इसकी गवाही दी थी। और उस लड़की को देखकर लोगों को लगा शायद उसकी कोई हमशक्ल होगी। किसी  ने इतनी तक हिम्मत की जाकर उस लड़की से उसका नाम पता पूछने लगे ,तब उसने वही नाम पता बताएं जो 4 साल पहले लापता  लड़की का नाम पता था। और लोगों को लगा कि उसकी मौत हो गई। अब उस लड़की को सब कुछ सच सच बताया गया कि तुम्हारे और तीन दोस्त जो तुम्हारे साथ कॉलेज में पढ़ते थे उन्हें गलतफहमी से  तुम्हारे मौत की वजह बता कर उन्हें उम्र कैद सजा दी गई है। यह सब सुनकर लड़की दंग रह जाती है क्योंकि वह तो जिंदा है और किसी दूसरी  लड़की के मर जाने से उनके दोस्तों को उम्र कैद की सजा गलती से दिया गया। जाकर वह जेल में अपने दोस्तों से मिलती है ,तत्पश्चात कानून व्यवस्था पर  एक मुकदमा दर्ज करती है कि बिना सच्चाई को  जाने निर्दोष व्यक्ति को क्यों सजा दिया जा रहा है। और यह खबर अखबारों में छपने लगी। कानून व्यवस्था की गलतियों के कारण किसी निर्दोष को बेवजह सजा काटना पड़ा। 
   अंतः तीनों दोस्तों को रिहा किया जाता है। उस लड़की के आ जाने से तीनों के जिंदगी में फिर से एक नई खुशियां आ जाती है।
That too came one day, the girl, on whose death three boys had been sentenced to life imprisonment. Again the same girl roamed the city of ranchi. He could not believe his eyes when people around him saw him. Because it had spread throughout the city that the girl was dead. And their accused men were convicted. Because the criminals themselves had testified to this. And people might think that she had a similar look. When someone had dared to ask the girl her name, then she should tell him the name she knew the name of the missing girl four years ago. And people felt he died. Now the girl was told all the truth that she was sentenced to life by the misunderstanding of your death to you and the three friends who studied with you in college. The girl was shocked to hear all this because she was alive and when some other girl died her friends were mistakenly sentenced to life. After he meets his friends in jail, he puts a case on law and order about why an innocent person is being punished without knowing the truth. And it began to appear in the press. Mistakes in law and order have forced an innocent person to pay the punishment without any justification.
 The three friends are therefore released. The arrival of the girl brings a new joy to the lives of the three again.

Comments