friendship (mitrata)
मित्रता (friendship )
एक समय की बात है 1 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं इस दौरान सभी जगह पानी ही पानी बहने लगती है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
पानी गांव के ऊपर से बहने लगता है।
Once upon a time, villages get into the flood, and every place is flooded with water. People 's lives get disturbed.
The water starts flowing from the top of the village.
इस पानी के बहाव में एक मिट्टी का मटका और एक पीतल का सुराही भी पानी के प्रवाह के साथ बह रहे थे। और यह दोनों चीज एक दूसरे के दूर ही थे।
पीतल का सुराही मटका से पूछता है- क्यों भाई क्या हाल-चाल है तुम्हारे?
मटका जवाब देता है- बिल्कुल मस्त हूं मैं
सुराही मटका से- कहां जा रहे हो?
मटका ने जवाब दिया- जहां यह धारा ले जाए वहीं जा रहा हूं ।
The brass pitcher asks the matka, what are your tricks, my brother?
Matka replies - absolutely cool I am
Where are you going from a water pot?
The pot replied, I am going wherever it takes the stream.
काफी देर तक सुराही और मटका एक दूसरे से बात करने के बाद।
सुराही मटका से कहता है यार हम दोनों तभी से बात कर रहे हैं पर भी तुम इतने दूर जाकर बात कर रहे हो। तुम मेरे सामने क्यों नहीं आ जाते हो हम लोग साथ मिलकर गांव का नजारा देखेंगे।
तब मिट्टी का मटका ने सुराही से कहा तुम बने हो पीतल के और मैं बना हूं मिट्टी का, यदि मैं तुम्हारे सामने रह कर बात करूंगा। और कहीं से हवा का झोंका आएगा। और हम दोनों एक दूसरे से टकरा जाएंगे। और फिर क्या तुम्हारा तो कुछ नहीं जाएगा पर मेरा तो सब कुछ सत्यानाश हो जाएगा।
अतः हम दोनों के बीच घनिष्ठ मित्रता ना हो यही अच्छा है।
शिक्षा- मित्रता सदा अपने बिरादरी लोगों के साथ ही करें।
After a long time surahi and matka talked to each other.
Surahi says to matka, 'we are talking to both of us, but even you are talking so far. Why don 't you come to me, we shall go and see the village together.
Then the earthen pot said to surahi: 'you are made of brass and I made of clay, if I stay in front of you, and there will be a blast of wind. And we 'll run into each other, and then you won' t go away, but I 'll be ruined.
It is better, therefore, not to have a close friendship between us.
Always have academic friendships with one 's own people.
Comments
Post a Comment