"लगातार अभ्यास से ही अस्तित्व रहता है"

                   अभ्यास ही अस्तित्व है
                         Practice 


   यह कहानी पूर्णता काल्पनिक  है, एक बार की बात है भगवान शिव धरती पर बढ़ रहे पाप काम को देखकर निराश हो गए और वह इतनी ज्यादा  निराश हो गए कि उसने एक बात ठान ली।  अब वह धरती से मनुष्य का अस्तित्व मिटा देगा। पर वह सीधे तौर पर तो अस्तित्व मिटा नहीं सकते हैं। इसीलिए  उसने धरती पर प्राकृतिक आपदा लाने का एक योजना बनाया। और यह जो योजना था उसके बारे में अपने पत्नी पार्वती को भी  बताया। और अब  पूरी तरह से धरती में पापी मनुष्य को मिटाने का निश्चय कर लिया।
This story is a complete fiction: once Lord shiva dejected at the sight of the great SINS committed on earth, and was so great that he resolved to resolve a matter, and he will remove the human being from the earth. But they cannot directly obliterate existence. That is why he made a plan for bringing natural disaster to the soil. He told his wife parvati about the plan he had. And he decided to destroy the sinful man on the earth.
               अब भगवान शिव  अपने योजना के अनुसार काम करना शुरू किया। उसने  वर्षा के देवता इंद्र को अपने पास बुलाया, और इंद्र  को आदेश दिया "कि आज के बाद तुम धरती पर एक भी बूंद नहीं बरसाओगे। मतलब धरती पर आज के बाद अकाल का प्रकोप होगा।  धरती के मनुष्य को अकाल के आपदा से उसका अस्तित्व मिटाना है।"
            इंद्र जो वर्षा  के देवता हैं उसने शिव भगवान का  आदेश का पालन किया।  और बहुत दिन गुजर गए पर एक भी वर्षा धरती पर नहीं हुआ। धरती मे अकाल आ चुका  था। सभी जीव जंतु पानी की तलाश में भटकते भटकते परेशान होकर मृत्यु को प्राप्त कर रहे थे। धरती पर पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचा हुआ था। लोग अपनी जन जीवन बचाने की  फिराक  में किसी तरह दिन गुजर बसर कर रहे थे।
Now Lord shiva started working according to his plan. He called indra, the god of rain, and ordered him to send you not a single drop on earth from that day. "There will be a famine on the earth, which will be followed by the disaster of famine."
 Indra, who is the god of rain, obeyed the command of Lord shiva. Many days have passed but not a single rainfall has taken place on the earth. There was a famine in the land. All living beings, in search of water, were dying in perplexity. There was a trumpling of water on the earth. People were waiting somehow to save their lives.

          धरती पर अकाल आए हुए बहुत साल गुजर गए। तब  एक दिन भगवान शिव और उसकी पत्नी पार्वती कैलाश पर्वत पर बैठे-बैठे बात कर रहे थे। कि क्यों ना हम  धरती में  जाकर अवलोकन करें और देखें कि किस तरह मानव अपनी अस्तित्व खो रहा है अपने पाप कर्मों के कारण। और उन दोनों ने अगले ही दिन जाने का निश्चय किया  धरती के अवलोकन पर।
               जब वे दोनों अवलोकन के लिए निकले। बहुत जगह उन्होंने बहुत विचित्र दृश्य देखा जीव जंतुओं का मरना। पानी के लिए तरसना, और भी बहुत सारे दृश्य देखी उन लोगों ने।
There were many years of famine in the land. Then one day Lord shiva and his wife parvati kailash were sitting on the mountain and talking about the matter. That we might go back to the earth and see how human beings are losing their existence because of their SINS. And they decided to go the next day on earth.
 When both of them turned out for observation. In many places he saw a strange sight the death of animals. There was a long stream of water.
                    पर उन दोनों ने एक जगह बहुत ही  अजीबोगरीब काम करता हुआ एक किसान  दिखा । जो बेचारा कड़ाके की धूप में भी अपने दो बैलों को लेकर अपने खेत पर हल चला रहा था।  यह दृश्य देखकर भगवान शिव और उनकी पत्नी ने दांतो तले उंगली दबा ली।  क्योंकि बहुत साल गुजर गए वर्षा नहीं हुई फिर भी यह किसान अपनी सूखे खेत पर हल चला रहा था। तब उन दोनों ने निर्णय किया कि हम दोनों जाकर उस किसान से बात करेंगे और उनसे पूछेंगे कि  आखिर क्यों  वह यह सब काम कर रहे हैं।
But they showed a very strange farmer working in one place. A farmer, who was ploughing his fields with two oxen in the scorching sun, saw Lord shiva and his wife with their fingers beneath her teeth. For many years had passed and the farmer was working on his dry field. Then they decided that we would go and talk to the farmer and ask him why he was doing all this.

भगवान शिव और उसकी पत्नी मानव के वेश में धरती पर उस जगह उतरे जहां वह किसान हल चला रहा था।
 और भगवान शिव ने उससे पूछा आखिर तुम इतनी मेहनत  धूप में क्यों कर रहे हो?  क्या फसल लगाओगे इस अकाल के समय में, और जब कि तुम्हें पता है कि अकाल है वर्षा तो  होगी नहीं।
        तब किसान ने जवाब दिया जो कि सुनने लायक था। किसान ने कहा कि मैं हल  इसलिए नहीं चला रहा हूं कि मुझे इस खेत में कुछ फसल लगाना है। बल्कि मैं इस  कड़कती धूप में इसलिए हल चला रहा हूं,   
ताकि हल चलाने भूल न जाऊं।  किसान की बात सुनकर दोनों बहुत प्रसन्न हुए।
Lord shiva and his wife had landed in the guise of man, where the farmer was ploughing his fields.
 And Lord shiva asked him. why are you doing so hard work sunny? Will you harvest the crops in this famine, and when you know that there is a famine there is no rain?
 The farmer, then, responded, which was worth listening to. The farmer said, I am not running a plough because I must plant some crops in this field. I 'd rather plough it in the harsh sun,
 They were both very happy at the farmer 's talk.
            इतना कुछ होने के बाद दोनों फिर से वापस कैलाश पर्वत की ओर आने लगे।  जाने के वक्त पार्वती को  किसान की वह बात सोच कर  बहुत चिंता हो रही थी। उसने महादेव से कहा -"देवों के देव महादेव कहीं तुम्हारा इंद्र देवता बहुत साल से  वर्षा नहीं करने  से, वर्षा करवाने के तरीके  तो नहीं भूल गया ? क्योंकि  साल  गुजर गए  उसने कोई अभ्यास ही नहीं किया  इसके लिए तो"  और  पार्वती का यह बात महादेव को भी सही लगा। और उसने इंद्र भगवान को अपने पास बुलाया।
When this happened, they came back again to the mount kailash, and parvati was worried about the farmer. He said to mahadev, have you ever forgotten the ways of getting rain by which your Lord indra has not rained for many years? Since the years passed, he did not practice at all, and parvati 's words seemed right to mahadeva. And he called indra to him.
       और इंद्र से कहा तुम्हें वर्षा करने का अभ्यास इसी वक्त करना है ताकि कहीं तुम भूल ना  जाओ। और  अभ्यास  समय-समय पर दोहराते  रहना   हैं। 
            और जैसे ही इंद्र देवता वर्षा करना शुरू किया ,  पूरी धरती  जगत में खुशी का माहौल छा  गया।  प्यासे को पानी मिल गया।  और इस तरह से भगवान  शिव भी अपने नाराजगी को भूल गए।  सारा कुछ सामान्य होने लगा। फिर से धरती पर चहल-पहल शुरू   हो गई।
And indra told him that you should practice rain at this time so that you might not forget it. And practice should be repeated from time to time.
 And as the indra devata began to rain, the whole earth became one of great joy. Thirsty found water, and Lord shiva also forgot his displeasure. Everything started to go normal. Again the wheels began to fill the earth.
और इस तरह से मानव जगत को नष्ट होने से बचाया गया।
And that 's how the human world was saved from being destroyed.


 शिक्षा- हम किसी भी क्षेत्र में  यदि दक्षता हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है लगातार अभ्यास।
 यह बात तो सबको   पता है कि पुराने समय में मनुष्य का भी पूंछ  हुआ करता था। पर अभी के समय में उसका कोई उपयोग नहीं था इसलिए वह आज के समय में लुप्त हो  गया है। अब तक जो चीज उपयोग में ना आए वह  अस्तित्व में नहीं रहता । धन्यवाद
Educationit is a constant practice if we want to achieve excellence in any field.
 It is well known that in olden times even men had a tail. But it was of no use in recent times and has since disappeared. What has not been used so far does not exist. Thank s

Comments