Which happens ,happens for good

      Which happens ,happens for good
          जो होता है, अच्छे के लिए होता है
वैसे तो यह कहानी हर किसी को पता होगा। पर ना जाने मुझे ऐसा क्यों लगता है कि इस कहानी को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। क्योंकि इस कहानी का हमारे जीवन में बहुत ही गहरा असर होता है।  और तो और हमें जीने की एक नई उम्मीद मिल जाती है । साथ ही हम परेशानी में भी खुश रहना सीख जाते हैं। आइए हम लोग कहानी की ओर चलते हैं।
By the way, this story everyone would know. But why should I feel that we should always remember this story? Because the story has a very profound effect on our lives, and we have a new hope of living. At the same time, we learn to be happy when you're nervous. Let us go towards the story.


बात उस समय की है जब राजा अकबर अपने महल में कुछ काम कर रहे थे।  काम करते समय गलती से उनकी एक अंगुली कट जाती है। और पीड़ा के मारे वह  चिल्लाता है। और कुछ ही समय में वह बीरबल को बुलाता है और कहता है" बीरबल यह  देखो मेरा अंगुली कट   गया है। कितनी गलत बात है ना?"
     बीरबल यह देख कर कहता है " गलत नहीं महाराज यह सही हुआ है क्योंकि जो कुछ होता है वह अच्छे के लिए होता है।"  यह सुन कर राजा अकबर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया क्योंकि एक तो दर्द का गुस्सा ऊपर से बीरबल के इस कड़वी बात का। उसने  चिल्ला पर हुए बीरबल से कहा " यह क्या बकवास कर रहे हो? "
"बकवास नहीं महाराज यही सच है जो होता है अच्छे के लिए होता है"

 राजा यह सुन कर  के सिपाही को बुलाता है और उससे कहता है ले जाओ इस पागल बीरबल को। ना जाने इसको क्या हो गया।  और इसे जेल में डाल दो। 
     और राजा  अपने कटे हुए अंगुली का मरहम पट्टी  करवाने लगे।
It was during the time when king akbar was doing some work in his palace. He accidentally cut a finger while working. And in agony he yells. And in a while he calls birbal and says "birbal this look is my finger cut. What 's wrong with you?"
 Birbal looks at this and says, "it 's not wrong, my chef, it' s right because what happens is for good." Hearing this, the king 's anger reached the seventh sky, for one of them was the bitter remark of birbal. He exclaimed to birbal on the pyre "what the fuck are you doing this?"
 "Fuck no chef it's true what happens is for good"
 The king hears this and calls the soldier and tells him, take this mad birbal. Don 't know what' s wrong with him. Put him in jail.
 The king prepared a dressing of his severed finger.
      यह घटना घटा बहुत दिन हो गए थे बीरबल अभी जेल में सड़ रहा होता है। और राजा की कटी हुई अंगुली भी ठीक हो  जाती है।  एक दिन राजा अकबर अपने सिपाहियों के साथ जंगल शिकार के लिए जाते हैं।
 शिकार करते करते राजा अपने सिपाहियों से अलग हो जाते हैं और दूर जंगल में खो जाते हैं। उसी समय जंगल में राजा को जंगली आदिवासी मिलते हैं और वे    लोग राजा को पकड़ते हैं। और वे अपने पूजा में मनुष्य  (राजा  अकबर) का बलि चढ़ाना चाहते हैं।  जैसे ही आदिवासी लोग उसे बलि  के लिए  पूजा स्थल पर ले जाते हैं ,उनकी निगाहें राजा अकबर के कटे हुए अंगुली पर पड़ती है। और वे  आपस में बातें करने लगते हैं कि यह मनुष्य तो पूजा के योग्य ही नहीं है क्योंकि इसके लहू तो पहले ही   बह  चुके हैं । इसलिए हमें पूजा के लिए दूसरा  बलि देना  पड़ेगा।और कह कर  आदिवासी लोग राजा अकबर को छोड़ देते हैं।
It was too late that birbal still languishing in jail. And the so - cut finger of the king is cured. One day king akbar along with his soldiers went to hunt the forest. While hunting, the king separates his soldiers and gets lost in a jungle far away. At the same time in a jungle the king finds a tribal tribal and they capture him. And they want to sacrifice man (raja akbar) in their worship. As soon as adivasi take him to the place of worship, their eyes fall on the cut finger of king akbar. And they talk to each other that this man is not worthy of worship, because his blood is already flowing. So we will have to give another sacrifice for worship. And by saying tribal people leave king akbar.
       राजा अकबर जंगल से दौड़े-दौड़े अपनी  महल की ओर आता है। और वह अपने उस दिन को याद करता है जिस दिन उसकी अंगुली कट गई थी और भगवान का शुक्रिया अदा करने लगते हैं। उसी समय उसे बीरबल का वह बात याद आता है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। आज  उसका मतलब समझ में आ गया राजा को।  राजा  सेनापति  से कहता है। जाओ जल्दी से बीरबल को सम्मान पूर्वक जेल से  लाओ।
    महल में बीरबल के आते ही राजा उससे अपनी किए गए भूल का माफी मांगता है। और उसे भी सारी कहानियां बताता है जो उसके साथ जंगल में घटित हुआ था।
    इस पर बीरबल कहता है" महाराज जो होता है अच्छे के लिए होता है आपने कोई भूल नहीं किया है " इस पर राजा नाराज होते हुए कहते है । " क्या अच्छा हुआ तुमने तो मुझे इतनी अच्छी बात बता दी और  मैंने तो तुम्हें जेल में डाल दी ।" फिर से बीरबल कहते हैं " राजा जी यदि मैं उस दिन आपके साथ होता तो वह आदिवासी लोग मुझे बलि चढ़ाते आपकी जगह पर। इसीलिए अच्छा किया आपने कि मुझे पहले ही जेल में डाल दिया था।"
     यह सुनकर राजा बहुत खुश हुए।
King akbar runs from the jungle to his palace. And he remembers the day his finger was cut off and he starts thanking god. At the same time he remembers birbal 's statement that what happens is for the sake of good. Today he understood what it meant to the king. He told the commander - in - chief. Go quickly bring birbal out of prison respectfully.
 As soon as birbal arrived at the palace, the king apologizes for the mistake he made. And tells him all the stories that happened to him in the forest.
 On this, birbal says, you have made no mistake for the one who happens to be good, but the king is angry and says. "What a good thing you told me so well that I put you in jail," says birbal again, "if I were with you that day he would have sacrificed me to your place. You have done well by putting me in prison."
 The king was very happy to hear this.


     हमारे जीवन में भी बहुत बार अप्रिय घटना घटने लगती हैं।।
 और यह सब देख कर हम लोग अक्सर अपने आप संतुलन खो बैठते हैं।।
  हम चिंता में पड़ने लगते हैं। इसलिए जब कभी आपको निराशा का अनुभव हो किसी बात को लेकर। 
तब हमेशा याद रखना जो होता है अच्छे के लिए होता है।
In our lives too often unpleasant things start to happen..
 And this makes sense that we often lose balance on our own.
 We begin to worry. So whenever you feel depressed about something.
 Then always remember what happens is for the good.

Comments